26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलने वाले विंटर लाइन कार्निवाल का आज लाइब्रेरी चौक पर जिला अधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने बैलून उड़ा कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका द्वारा संचालित पशु वाहन गोल्फ कार्ट, शटल सेवा वाहन विद्युत वहां के साथ ही लोकल बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। माल रोड स्थित फूड फेस्टिवल का भी उन्होंने उद्घाटन किया गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने विंटर कार्निवल ध्वज फहराया।
इस मौके पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवल से जहां पर्यटकों के लिए मनोरंजन होगा वहीं इससे शहर के व्यापार में भी वृद्धि होगी उन्होंने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भी साहसिक खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर एसपी अजय सिंह ने कहा कि शटल सेवा के माध्यम से मसूरी में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी साथ ही विंटर लाइन कार्निवाल के लिए जिला अधिकारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की गई है पर्यटन सीजन में भी मसूरी को अधिक पुलिस दी जाती है उन्होंने कहा कि मसूरी में यातायात सुचारू रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं नव वर्ष की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
ऐसे ही ओर जानकारी के लिए आप uttarakhand live news की साइट पर जा सकते है।