राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा दिनांक 1.6.2024 से 15.6.2024 तक महिलाओं व बालकों के अधिकार विधिक जागरूकता का आयोजन कर पंचायतघर, ग्रामीण क्षेत्र, शहर के विद्यालयों, महाविद्यालय आदि स्थानों पर जाकर आम जन हेतु जागरूकता रैली, नुक्कड़ सभा आदि का आयोजन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत महिला एवं बाल अपराधों की रोकथाम, बचाव एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है।

निर्गत निर्देशो के अनुपालन में आज दिनांक 07 जून 2024 को डोईवाला पुलिस द्वारा डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत लालतप्पड औघोगिक क्षेत्र मे स्थित मोचिको शूज कम्पनी मे कार्यरत् महिलाओ के साथ में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब 70-80 महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे डोईवाला पुलिस द्वारा उपस्थित महिलाओ को महिला अपराधो के प्रति जागरूक किया गया तथा महिलाओ को उक्त सन्दर्भ मे उनके अधिकारो से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उक्त के अतिरिक्त महिलाओ को गौरा एप्प के सम्बन्ध मे एप्प के संचालन जानकारी दी गयी तथा महिला सम्बन्धी हेल्प लाईन फोन नम्बरो से भी अवगत कराया गया, साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन के साथ संवाद करते हुए उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों एवं आशंकाओ का निवारण किया गया

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *