बिजली के 100 यूनिट मुफ्त देने की झूठी घोषणा पर ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत जी का पुतला दहन ,सुराज सेवा दल के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पन्त के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री श्री हरक रावत का पुतला दहन किया गया पन्त ने बताया कि श्री हरक सिंह रावत ने पहले 100 यूनिट मुफ्त बिजली उत्तराखंड की जनता को देने की बात की जब सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने अधिशासी अभियंताओं से बात करी तो पता चला कि ऊर्जा विभाग पहले से ही घाटे मैं हैं और सरकार विद्युत विभाग का निजीकरण करने जा रही है उक्त आदेश पारित नहीं हुए तब पता चला कि यह एकमात्र चुनावी घोषणा है जिसका अध्यक्ष जी ने झूठी घोषणा पर पुरजोर विरोध किया और माननीय मंत्री से 100 यूनिट मुफ्त बिजली किस दिनांक से लागू की जाएगी वह दिनांक बताइए प्रश्न किया तब माननीय मंत्री जी अपने बयानों से मुकर गए और यह प्रस्ताव तक सीमित रख दिया गया महानगर अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) राधिका प्रताप ने बताया कि कोई भी मंत्री झूठे बयान बाजी ना करें हरक सिंह रावत भी भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के तर्ज पर चलने लगे हैं ,उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत भी कभी महिलाओं की फटी जींस वाली बात कहते थे कभी चीनी देने की बात कहते थे और हरक सिंह रावत जी ने भी उन्हीं की भाषा अपना ली है उन्होंने भी प्रदेश की जनता के लिए काम तो कुछ करा नहीं बेवजह कैबिनेट मंत्री की कुर्सी घेरी रखी ।उत्तराखंड लाइव न्यूज के लिए देहरादून से ज्योति मोर्य की रिपोर्ट।