(लक्ष्यः नशा मुक्त उत्तराखण्ड)

उत्तराखण्ड राज्य में नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के ड्रग्स फी देवभूमि अभियान के अन्तंगत नशा तस्करों पर वित्तीय प्रहार करते हुए अभियुक्तगणों द्वारा नशे के अवैध व्यापार से अर्जित की गई 1 करोड़ रूपये से अधिक की चल-अचल सम्पत्ति जब्त (सीज) की गई ।

दिनांक 16.06.2023 को एसटीएफ द्वारा थाना श्यामपुर, जनपद-हरिद्वार में 02 अभियुक्तगणों 1- शहजाद खान पुत्र वैदियार खान निवासी विहारकलां थाना इज्जतनगर जनपद बरेली उ0प्र0 2- शराफत अली पुत्र फईम निवासी कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया था जिनके कब्जे से 300 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी थी।

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि मादक पदार्थों की तस्करी में काफी मुनाफा होता है इसलिए यह आपस में मिलकर कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम साथ मिलकर कर रहे थे।

एन.डी.पी.एस. एक्ट के अध्याय पाँच की धारा 68(F) के अन्तर्गत फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन प्रारम्भ करते हुए अवैध स्मैक की तस्करी में गिरफ्तार उपरोक्त दोनों अभियुक्तों से मिली जानकारी के अनुसार नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्त सलमान पुत्र आविंद निवासी कुंजाग्राण्ट विकासनगर देहरादून, अभियुकत शहादत खान तैयब खान निवासी बरेली उ०प्र० को टीमों के अथक प्रयास के फलस्वरूप गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सलमान खान, अभियुक्त्त शराफत अली व उसके परिवारजनों के बैंक खातों की डिटेल से पता चला कि अभियुक्त शराफत अली के खातों में भिन्न-भिन्न लोगों के द्वारा विगत 01 वर्ष में लाखों रूपये जमा कराया गया है

अभियुक्त शराफत की मां साउदा व भाई रिकाकत ने पूछताछ में बताया कि उनके नाम से भी बैंक खाते खोल रखे है जिनमें शराफत अली लोगों से तस्करी से प्राप्त रूपये जमा करवाता था। उक्त खातों की डिटेल खंगाली गई तो उनमें भी लाखों का लेनदेन होना पाया गया। अवैध सम्पत्ति की जानकारी निकाली गई।

मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वाले अभियुक्तगण सलमान, शराफत व परिवारजन के द्वारा अवैध व्यापार से 01 करोड़ से अर्जित अवैध चल व अचल सम्पत्ति को सीज करते हुए उक्त सभी के बैंक खातों को फ्रीज किया गया।
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण

1 शहजाद खान पुत्र वैदियार खान निवासी विहारकलां थाना इज्जतनगर जनपद बरेलीउ०प्र० ।
2 शराफत अली पुत्र फईम निवासी कुंजायाण्ट थाना विकासनगर जनपद देहरादून।
3- सलमान पुत्र आविद निवासी कुंजाग्राण्ट विकासनगर देहरादून ।
4- शहादत खान पुत्र तैयब खान निवासी बरेली उ०प०

सीज की गई अवैध सम्पत्ति का विवरण

1- एक प्लाट क्षेत्रफल 232.34 वर्ग मीटर ग्राम कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर देहरादून। बाजारी मूल्य 25 लाख रूपये ।
2- एक प्लाट क्षेत्रफल 55.76 वर्ग मीटर ग्राम कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर देहरादून। बाजारी मूल्य 17 लाख रूपये ।
3- एक प्लाट क्षेत्रफल 121.04 वर्ग मीटर ग्राम कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर देहरादून। बाजारी मूल्य 20 लाख रूपये ।
4- एक आवासीय भवन दुमन्जिला ग्राम कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर देहरादून। । बाजारी मूल्य 30 लाख रूपये ।

फ्रीज किए गए बैंक खातों का विवरण

1- स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा हर्बटपुर विकासनगर देहरादून। (अभियुक्त शराफत अली)

2- स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा हर्बटपुर विकासनगर देहरादून। (अभियुक्त सलमान)

3- स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा हर्बटपुर विकासनगर देहरादून। (अभियुक्त शराफत का भाई रिकाकत)

4- पंजाब नेश्नल बैंक शाखा धर्मार्मावाला थाना सहसपुर देहरादून। (अभियुक्त शराफत अली)

5- एच०डी०एफ०सी० बैंक शाखा हर्बटपुर विकासनगर देहरादून। (अभियुक्त शराफत अली की मां साउदा)
जब्त किए गए वाहनों का विवरण

1- एक मोटर साइकिल बुलेट, कीमत- रू० 2 लाख

2- स्विफ्ट मारूती कार, कीमत- रू० 9 लाख

अभियुक्त शराफत का आपराधिक इतिहास

1- मु०अ०सं० 65/2023 धारा 8/21/29/27ए एनडीपीएस एक्ट थाना श्यामपुर हरिद्वार

2- मु0अ0सं0 359/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एकट थाना सहसपुर देहरादून

3- मु०अ०सं० 29/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना विकासनगर देहरादून

अभियुक्त सलमान का आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0 65/2023 धारा 8/21/29/27ए एनडीपीएस एक्ट थाना श्यामपुर हरिद्वार

2- मु०अ०सं० 259/23 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एकट थाना विकासनगर देहरादून

3- मु0अ0सं0 614/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सिंहनी गाजियाबाद उ०प्र०

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *