वैक्सीन को लेकर जनता काफी जागरूक नज़र आ रही है वही आज नाथुआवाला पंचायत घर में वैक्सीन का पहला व दूसरा टिका लगाया गया। जिसमे बड़ चढ़ के जनता ने भाग लिया और टीके का लाभ लिया, वही क्षेत्र पार्षद वार्ड न 100 की स्वाति डोभाल ने कहा की वैक्सीन हर व्यक्ति लगाए और जिन्हें अभी तक वैक्सीन नही लगी वह जल्द से जल्द वैक्सीन लगा ले ,साथ ही वैक्सीन लगाते समय सभी ने नियमों का पालन किया ,पार्षद ने बताया कि दो गज की दूरी का पालन करते हुए लोगो को अंदर एंट्री दी गयी जिससे कोविड के नियमो का पालन किया गया और वैक्सीन आराम से सभी ने लगवाई।उत्तराखंड लाइव न्यूज के लिए देहरादून से दीपाली की रिपोर्ट।