उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की 23वीं पुण्यतिथि पर माल रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए इस मौके पर राज्य आंदोलनकारियों के साथ ही शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बताते चलें कि इंद्रमणि बडोनी ने उत्तराखंड राज्य के लिए आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी और उनके द्वारा उत्तराखंड क्रांति दल का गठन भी किया गया था इंद्रमणि बडोनी को उत्तराखंड के गांधी का दर्जा दिया गया है उन्हें पहाड़ का गांधी भी कहा जाता है राज्य आंदोलन के दौरान उन्होंने अनेक यातनाएं सही और कई बार जेल भी गए।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी ने उत्तराखंड राज्य गठन के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया था और आज उन्ही की बदौलत उत्तराखंड राज्य बना है उन्होंने कहा कि हमें इंद्रमणि बडोनी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी जयप्रकाश उत्तराखंडी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की बरसों पुरानी मांग थी कि मसूरी में इंद्रमणि बडोनी चौक पर उनके आदम कद की मूर्ति स्थापित की जानी चाहिए जिसे आज पूरा किया गया है उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि विधानसभा में भी इंद्रमणि बडोनी की मूर्ति स्थापित की जाए और इसके लिए राज्य आंदोलनकारी सरकार से वार्ता कर मूर्ति स्थापित करने की मांग करेंगे।