रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार से गुजर रहे हो तो सावधानी से,,कही एनएच की लापरवाही के शिकार आप भी ना हो जाये,अगर आप रुद्रप्रयाग जनपद के मुख्य बाजार से आ जा रहे हो तो जरा सम्भल कर चलिएगा, कही आपके ऊपर शहर के नाली का गन्दा पानी ना छिटक जाये,आजकल बीच बाजार मे NH द्वारा नाली निर्माण का काम होना था मगर कार्यदायी एजेन्सी इतनी लापरवाह है कि उसे ना तो आम जनता की परवाह है ओर ना ही व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की, शहर की नाली का निर्माण तो हुआ नही मगर निर्माण के नाम पर गन्दे पानी को बीच सड़क पर छोड़ दिया,,जिससे सडक पर गढ़े बन गये ओर इन गढो मे सारा पानी जमा होकर आने जाने वालो को परेशानी मे डाल रहा है,,,, जब गाडिया गुजर रही है तो इन गढो का पानी आम राह गिरो से लेकर दुकानों के अंदर तक छिटक रहा है। जब मुख्य बाजार की ही ऐसी स्थिति हो रही हो तो आप ही अंदाजा लगा सकते है दूरस्थ इलाको के क्या हाल होंगे। खाश बात—– जबकि रोज यहॉ से अधिकारी व नेता गुजरा करते है मगर सब मोन होकर देख रहे है,,,,,,, आखिर जनता की परेशानीयो से माननीयो का क्या लेना देना–? स्थानीय लोगों की नाराजगी भी सुन ले ,जिला प्रशासन,,व एनएच विभाग व निर्माण दायी कम्पनी के अधिकारी/ठेकेदार। जब हमने निर्माण करने वाली कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड से फोन पर बात करनी चाही तो जनाब फोन ही नही उठा रहे,,,,, स्थानीय व्यापारियों की भी यही शिकायत है,,आखिर रुद्रप्रयाग बाजार की सुध लेने वाला कोई तो हो,,जो इस समस्या से आम जनपद वासीयो को निजात दिलाये–?