पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया नव निर्मित लघु सीचाई भवन का उद्घाटन ,बता दें कि वर्षों से विकासनगर में किराए के भवन में चल रहा लघु सिंचाई विभाग को अब अपना नया कार्यालय भवन मिल जाएगा ,इसी नव निर्मित भवन कार्यालय के उद्घाटन के लिए आज सतपाल महाराज विकासनगर पहुंचे जहां उन्होंने लघु सिंचाई नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन। पर्यटन मंत्री के साथ विकास नगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, विकासनगर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शांति जुवाठा के अलावा सींचाई एवं लघु सिंचाई विभाग विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे । इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मुझे बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि अटल जी के जयंती पर 51लाख के नव निर्मित भवन का लोकार्पण कर रहे हैं। सतपाल महाराज ने कहा कि साउथ कोरियन टैक्नोलॉजी का उपयोग हमारे उत्तराखंड में भी हो। प्रधानमंत्री मंत्री ने किसानों के लिए आम द्वार खोल दिए हैं । किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि सुधार कानून लाए हैं भले ही कुछ भ्रांतियां उत्पन्न की गई है उन्हें जल्द दूर कर लिया जाएगा।उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के लिए अजय मित्तल की रिपोर्ट।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *