बहुत से लोगों को लगता है कि हिंदी माध्यम से पढ़ाई करने से बड़ी सफलता नहीं मिल सकती है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं। अपनी सफलता से उन्होंने उन लोगों के सामने एक मिसाल कायम की है जो कहते हैं कि हिंदी मीडियम के लोग गर्व करते हैं या अपना मुकाम हासिल नहीं कर पाते। जी हां, किरण ने सरकारी और हिंदी माध्यम के स्कूलों से दूर रहने वाले सभी लोगों को आईना दिखाकर नीट में 617 अंक हासिल किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूल रूप से टिहरी की रहने वाली किरण ने देहरादून में नीट की तैयारी की है. उनके पिता राम सिंह पंवार यूरोप में शेफ हैं। मां गुड्डी गृहिणी हैं। किरण ने 2019 में विद्या मंदिर चमियाला को 86 फीसदी अंकों के साथ पास किया है। फिलहाल वह ऋषिकेश में रह रही हैं। बताया जा रहा है कि किरण डॉक्टर बनने का सपना लेकर टिहरी के हिंदी मीडियम स्कूल से देहरादून आई थी, लेकिन जब उसने नीट की तैयारी शुरू की तो वह शिक्षा व्यवस्था को लेकर घबरा गई। किरण ने जिस माहौल में पढ़ाई की, उसमें अंग्रेजी के सिलेबस की पढ़ाई में जमीन और आसमान का फर्क था।
बताया जा रहा है कि किरण अपने परिवार में बच्चों में सबसे बड़ी हैं। उसने अपने तीसरे प्रयास में नीट में 617 अंक हासिल किए हैं। किरण ने दो बार कम अंक प्राप्त करने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी मंजिल को हासिल करती रही। इस बार वह अपने लक्ष्य के काफी करीब आ गई है। इसकी सफलता से यह भी सिद्ध हो गया है कि यदि उचित मार्गदर्शन दिया जाए तो सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। वह अब डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने जा रही हैं।