दिनाक 18/06/2021 को माननीय मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावत व उनकी धर्मपत्नी जी द्वारा अपने आवास पर मैडम रजनी रावत (पूर्व राज्य मंत्री ) को सम्मानित किया गया । कोरोना जैसी महामारी में बहुत से लोग समाज के हित के लिए कार्य कर रहे हैं वही रजनी रावत इस कोरोना जैसी महामारी में भी आम जन मानस के लिए योद्धा बनी है,इस महामारी ने अनेको घरो का रोजगार छीन लिया है ऐसे में रजनी रावत जरूरत मन्द लोगो की जरूरत पूरी कर रही है, कभी अपने निवास से ही राशन बाट रही है तो कभी जरूरत मन्द लोगो के घरों पर जा कर राशन दे रही है। ऐसे में इनका कहना है कि ऐसे समय मे जब इतने लोग असहाय है, हम सभी को एक साथ होकर लोगो की मदद करनी चाहिए, तो वही लोगो ने मैडम रजनी रावत का धन्यवाद किया।उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के लिए देहरादून से अंजली पासवान की रिपोर्ट।