4 सितंबर को रायपुर डिग्री कॉलेज में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं और भाजपा विधायक के बीच भिड़ंत का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है,भाजपा ने जहां मामले की जांच शुरू कर दी है तो वहीं विधायक के खिलाफ कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया है। रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा रायपुर विधानसभा के मालदेवता में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से उमेश शर्मा काऊ को निष्कासित करने की मांग की तो आर एस एस के पदाधिकारी के द्वारा विधायक को पार्टी से किक आउट तक कहीं जाने की बात कहि गयी। वही News 31 उत्तराखंड में जब लोगों से बातचीत की तो उनका साफ तौर पर कहना है कि क्षेत्रीय विधायक का रवैया उनकी ओर अच्छा नहीं है जिससे वह लोग आहत हैं। जिसका खामियाजा अब विधायक जी को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वही विधायक उमेश शर्मा काऊ का कहना है कि यह पार्टी का मामला है और पार्टी इस मामले को लेकर जांच भी कर रही है। जहां तक महापंचायत की बात है तो उनकी विधानसभा के लोग उनके साथ खड़े हैं और कई जनप्रतिनिधि उनके साथ जब महापंचायत चल रही थी उस समय में कार्यक्रम में भी मौजूद थे। जबकि महापंचायत में शामिल होने वाले आधे लोग दूसरी विधानसभा के हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *