पहाड़ों की रानी मसूरी आने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। मसूरी में चार किलोमीटर की टू-लेन बाईपास सुरंग के निर्माण के लिए कवायद तेज कर दी गई है। बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग इटली की एक एजेंसी की मदद से इसकी डीपीआर तैयार कर रहा है. सुरंग की अनुमानित लागत 13 सौ करोड़ रुपये से अधिक होगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार करीब 1300 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय ने सूचना जारी की है। टनल का एंट्री पाॅइंट कार्ट मैकेंज़ी रोड पर आईटीबीपी राॅक टेंपल होगा। टिहरी ज़िले के बाॅर्डर पर एनएच-707ए पर जे डब्ल्यू मैरियट होटल के पास करीब 1370 करोड़ की लागत से यह प्रोजेक्ट तैयार होगा। इस टनल के कारण लोगों को एनएच का करीब 10 किलोमीटर का सेक्शन बायपास मिल जाएगा। इस टनल के बनने से धनोल्टी, टिहरी, उत्तरकाशी, यमुनोत्री जाने वाले वाहनों को मसूरी शहर के जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। स्थानीय लोगों के साथ ही मसूरी घूमने आने वाले टूरिस्टों को भी जाम के झाम से निजात मिल जाएगी।