2 अगस्त से कक्षा 9 से 12वी तक के स्कूल खोले जाएंगे, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल 16 अगस्त से खोले जाएंगे।कक्षा 9 से 12वी तक के विद्यार्थियों को 4 घंटे तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को 3 घंटे पढ़ाई करेंगे।इस दौरान बच्चो की ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।
बच्चो को स्कूल बुलाने से पहले उनके माता-पिता की सहमति ली जाएगी।किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए जबरदस्ती नही की जायेगी।बच्चो और टीचर के लिए मास्क जरूरी है।स्कूल में प्रार्थना, खेल, संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सामुहिक गतिविधिया नही होगी।बच्चो को पाक हुआ खाना नही दिया जायेगा।बोर्डिंग एवं डे-बोर्डिंग स्कूलों में आवासीय परिसर में रहने वाले छात्र एवं स्कूल स्टाफ को अधिकतम 48 घंटे पहले की #RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट जरुरी है।