विगत दिनों जिला अधिकारी सोनिका सिंह द्वारा मसूरी में यातायात व्यवस्था को लेकर की गई बैठक में अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के बाद यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों ने कमर कस ली है और आज विभिन्न स्थानों का दौरा कर यातायात को लेकर पहल शुरू कर दी है पहले चरण में पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैंड और लाइब्रेरी टैक्सी स्टैंड के पदाधिकारियों के साथ वार्ता के बाद किंक्रेग स्थित कार पार्किंग पर सभी वाहनों को पार्क करने के साथ ही पर मात्र 15 से 20 वाहनों को टैक्सी स्टैंड पर खड़ा करने की अनुमति दी गई है बाकी वाहन किंक्रेग स्थित कार पार्किंग पर खड़े होंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप जिला अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में आज टैक्सी संचालकों से वार्ता की गई है और मसूरी में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उनसे सहयोग मांगा गया है जिस पर सहमति बन गई है और अब किंक्रेग स्थिति कार पार्किंग पर सभी टैक्सी पार्क की जाएंगी और पिक्चर पैलेस और लाइब्रेरी बस स्टैंड पर मात्र 15 से 20 टैक्सियों को लगाने की अनुमति दी गई है साथ ही रिक्शा संचालकों से भी वार्ता की जा रही है और शीघ्र ही मसूरी में यातायात की दिक्कत से मुक्ति मिल जाएगी।
वही नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि क्रिसमस और नववर्ष की तैयारियों को लेकर आज नगर पालिका और प्रशासन द्वारा टैक्सी संचारकों के साथ ही रिक्शा संचालक से भी वार्ता की है और सभी ने आश्वासन दिया है कि मसूरी में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की लिए सहयोग किया जायेगा।