जिला प्रशासन ने मसूरी देहरादून मार्ग पर अवैध अतिक्रमण पर सख्ती बरतते हुए चिन्हीकरण शुरू कर दिया जिसमें एसडीएम मसूरी के नेतृत्व में एमडीडीए, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका, राजस्व विभाग और वन विभाग और पुलिस के सहयोग से अवैध अतिक्रमण को चिन्हीकरण किया जा रहा है, जिलाधिकारी के निर्देश पर मसूरी देहरादून मार्ग पर ग्राम भट्टा से किंक्रेग तक अवैध अतिक्रमण का चिन्हीकरण शुरू किया गया हालांकि कई स्थानों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा।
इस बारे में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने बताया कि अब तक 23 अतिक्रमण को चिन्हित कर दिया गया है और उन्हें 1 सप्ताह का समय दिया गया है यदि उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
वही मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि इस दौरान अलग-अलग धाराओं में कई लोगों के चालान भी किए गए हैं उन्होंने बताया कि इस सीजन के समय अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी जिसको देखते हुए अभियान चलाया जा रहा है।