खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से है, आपको अवगत करवा दे की उत्तराखंड लाइव न्यूज़ पर आपने कई बार बंदरों की समस्या की खबरे देखी होंगी साथ ही कई बार रेजर द्वारा अपील भी की गई है वही आज जनता की लगातार शिकायत पर वन विभाग एक्शन में आ गया है आपको बता दे की बंदरों को लेकर वन विभाग ने अभियान चलाया और वन विभाग की टीम ने 3 दिन में 40 बंदरों को पकड़े हैं जिन्हें नसबंदी के लिए हरिद्वार भिजवा दिया गया है।
टर्नर रोड वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू ने बताया कि इलाके में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं आए दिन बंदर लोगों पर हमला करने के साथ दुकानों का सामान का नुकसान कर रहे हैं, वही शिकायत पर वन विभाग ने हरकत में आया है और उनकी शिकायतों पर कार्यवाही हुई है वन विभाग की कई टीमों को यह बंदर पकड़ने के लिए लगाई गई है स्थानीय लोग भी मदद से गुरुवार को बंदर पकड़े गए हैं आपको बता दे की 7 मार्च से 9 मार्च तक 40 बंदर पकड़े गए हैं गुरुवार को आशिमा विहार और आसपास से काफी बंदर पकड़े गए।