कारगी चौक स्थित शिवालिक कॉलोनी लेन न- 2 में गोली चलने की सूचना पर पहुंची पटेलनगर पुलिस, आपको बता दे की 112 पर अज्ञात व्यक्ति से सूचना प्राप्त हुई की शिवालिक कॉलोनी लेन नंबर 2 में गोली चली,वही मौके पहुंची पुलिस को एक लड़की के बयान मिले जिसने बताया की मेरी उम्र 15 से 16 वर्ष ट्यूशन से घर आ रही थी, तो वही दो युवकों द्वारा दो पहिया वाहन पर थे, और गाड़ी रोककर बहस करने लगे उसके बाद फायरिंग कर मौके से भाग गए।वही लड़की के इस बयान पर पुलिस जांच में जुट गई।आपको बता दे की लड़की बिलकुल सुरक्षित है किसी भी प्रकार की कोई हानि नही पहुंची।