डॉ. योगेंद्र सिंह रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए जिस क्रम में श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर श्री शेखर चंद्र सुयाल क्षेत्राधिकारी नगर देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक श्री देवेंद्र सिंह चौहान थाना वसंत विहार को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया

मुखबिर द्वारा जानकारी मिली की थाना वसंत विहार क्षेत्र अंतर्गत नर्मदा एंक्लेव जीएमएस रोड में अवैध देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है जिसकी बुकिंग व्हाट्सएप के माध्यम से की जाती है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर एक टीम गठित कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(anti human traffic unit) देहरादून को अवगत कराया गया तत्पश्चात थाना वसंत विहार की पुलिस टीम एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (anti human traffic unit) देहरादून की टीम के साथ 6 नर्मदा एनक्लेव जीएमएस रोड स्थित मकान पर दबिश दी गई जहां पर संदीप शर्मा एवं उसकी पत्नी बाहर के कमरे में से तथा अंदर के कमरे में एक महिला व एक पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए पूछताछ करने पर संदीप शर्मा द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह मकान पांच 6 महीने पहले किराए पर लिया और उसकी पत्नी के दिल्ली गाजियाबाद आदि स्थानों पर कुछ महिलाओं से संपर्क है जो व्यापार के धंधे में संलिप्त है वाह उनसे फोन पर संपर्क कर देहरादून स्थित किराए के कमरे में बुलाती है और संदीप शर्मा ग्राहकों से संपर्क कर उनको घर तक लाता है दिल्ली गाजियाबाद से आने वाली लड़कियों को ग्राहकों से मिलने वाले पैसे का 50% दिया जाता है साथ ही बताया कि हम लोग इसी से अपना जीवन यापन करते हैं एवं पैसों का लेनदेन फोन पर के माध्यम से किया जाता है

दिनांक 16.08.2021 को दिल्ली से एक लड़की वजीफा खातून को बुलाया था जिसकी सूचना इनके पुराने ग्राहक रविकांत पाल निवासी देहरादून को मिली तो वह संदीप शर्मा के बताए अनुसार नर्मदा एंक्लेव में पहुंचा था जिसको महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पकड़े गए व्यक्तियों से उनके द्वारा ग्राहकों को बुलाने के लिए प्रयोग किए जा रहे मोबाइल फोन एवं अवैध सामग्री बरामदगी की गई इन महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा देवभूमि की छवि को धूमिल करने के लिए गैर प्रांत से आकर अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा था जिनके धारा 3/ 4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 में गिरफ्तार किया गया


नाम पता अभियुक्त गण

  1. संदीप शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी 6 नर्मदा एनक्लेव, जीएमएस रोड, थाना वसंत विहार देहरादून
    स्थाई निवासी
    117/6 कृष्णा नगर चौक शाकुंभरी बिहार थाना अंबाला कैंट अंबाला हरियाणा
  2. रिया शर्मा पत्नी संदीप शर्मा उम्र 35 निवासी उपरोक्त
  3. रवि कांत पाल पुत्र बसंत पाल निवासी 158 चांचक बंजारावाला थाना पटेल नगर देहरादून
  4. वजीफा खातून पुत्री मोहम्मद इलियास निवासी ब-38 गणेश नगर पटपड़गंज थाना पांडव नगर दिल्ली 92
    मूलनिवासी 12 बिशनपुर बनमनखी जिला पूर्णिया बिहार
    माल बरामदगी का विवरण
    1.तीन मोबाइल फोन
  5. अवैध सामग्री
  6. 3500/-नगद धनराशि
  7. फोन पे स्क्रीनशॉट5500/-रुपए
    पुलिस टीम
  8. श्री देवेंद्र सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक वसंत विहार
  9. उप निरीक्षक शंभू सिंह सजवान
  10. उप निरीक्षक मोहन सिंह AHTU
  11. उप निरीक्षक अनीता नेगी AHTU
  12. हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह
  13. महिला कांस्टेबल सविता भट्ट 7.महिला कांस्टेबल नीतू नेगी
  14. महिला कांस्टेबल रैना रावत
  15. महिला कांस्टेबल रचना डोभाल
  16. कांस्टेबल प्रदीप नौटियाल
  17. कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह
  18. कांस्टेबल मनवीर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *