रिपोर्ट- मुक्ति लाठ
आज देहरादून के प्रेस क्लब में पंडित मनीष गौनियाल समाजसेवी एवं प्रत्याशी मसूरी विधानसभा 2022 ने आज प्रेसवार्ता की जिसमे उन्होंने सीधा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आरोप लगाते हुए कहा की कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर स्पष्ट नजर आता है की कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा रक्षाबंधन समारोह में जिस प्रकार से अपने राजनीतिक प्रतिनिधियों को कीड़े मकोड़ों की संज्ञा दी है साथ ही इन्हें चोर डकैत तक बता दिया गया उन्होंने अपने भाषण में कहा कि मसूरी में चोर डकैत घूम रहे हैं जो चुनाव के दौरान आपको वोट मांगते नजर आएंगे उनके इस बयान को लेकर उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।वही मनीष गौनियाल ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं वहीं राजनीतिक दलों द्वारा रक्षाबंधन समारोह स्वागत समारोह और आशीर्वाद जन यात्रा तक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है ऐसे में करोना काल में हजारों लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है इस पर सरकार को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे समारोहों को निरस्त किया जाना चाहिए जहां शादी ब्याह और अन्य समारोहों में सीमित संख्या में लोगों के आने की बात कही है वहीं राजनीतिक दलों पर इस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए।