खबर उत्तराखंड के देहरादून के isbt के पास इंद्र लोक विहार कालोनी की है, कुछ समय से इंद्रलोक कॉलोनी के मुख्य द्वार पर एक shri ram travel के नाम से आफिस चल रहा है साथ ही वही बसे भी पार्क की जाती है जिससे क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है ,जिसकी कॉलोनी वासियों ने कई जगह कंप्लेन भी की थी। वही RTO द्वारा बस पार्किंग की वजह से चालान भी किया गया ,वही चालान कटते ही पार्किंग स्थल से बस भी पार्किंग पर लगना बंद हो गयी,वही क्षेत्र की जनता का कहना है कि इस तरह से कई बार विवाद कंप्लेन करने पर कुछ दिनों के लिए यहाँ से बस हट जाती है परंतु फिर वही हाल हो जाता है उन्होंने कहा कि इस बार हमें स्थाई समाधान चाहिए और लिखित में चाहिए कि इंद्रलोक विहार कॉलोनी के गेट के अंदर कोई पार्किंग नही की जायेगी जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पड़े,उन्हीने बताते हुए कहा कि इंद्रलोक विहार कॉलोनी एवं कैपिटल ग्रीन के मुख द्वार से अगर ये पार्किंग नही हटी तो अभी तो हम 18 जुलाई को धरना प्रदर्शन कर रहे है नही माने तो हम अनशन पर भी बैठेंगे ,देखना अब यह बाकी है आखिर कार यह बस पार्किंग यह से जनता की परेशानी को देखते हुए मुकेश जोशी हटाएंगे यह कोई ओर राश्ता निकालेंगे, उत्तराखंड लाइव न्यूज के लिए देहरादून से ज्योति मौर्य की रिपोर्ट।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *