उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बाद पहाड़ों की रानी में भी भारी बारिश होने से जन जीवन प्रभावित हो गया जिसके कारण मसूरी को आने वाली सभी सड़के बंद होने से यह अन्य भागों से कट गया।
पर्यटन नगरी में रातभर हुई भारी बारिश के कारण जहां जन जीवन प्रभावित हुआ वहीं आस पास की सड़कें भूस्खलन व मलवा आने से बंद हो गई जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा मसूरी देहराूदन मार्ग रात में करीब तीन घंटे बंद रही जिस कारण आने जाने वाले मार्ग पर लोगों को भारी बारिश के बीच सड़क खोलने का इंतजार करना पड़ा जिस कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई वहीं आज सुबह भी कोल्हूखेत गलोगी धार पर करीब एक घंटा मार्ग बंद रहा जिस कारण लोगों को रोड खुलने तक खडा रहना पड़ा।
वही मसूरी धनोल्टी बायपास मार्ग पर लक्षमण पुरी के पास रात को भारी बारिश के कारण हाइवे बंद हो गया जिस कारण इस मार्ग से टिहरी उत्तरकाशी जाने वालों को करीब पांच घंटे रोड पर फंसा रहना पड़ा रात को बंद हुआ मार्ग सुबह ग्यारह बजे के बाद खोला जा सका जहां पर भूस्खल हुआ है वहां पर एक मकान भी खतरे की जद में आ गया है जिस पर नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर भवन खाली करवा दिया है वर्षा से बंद रोड़ों की जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार भौपाल सिंह चौहान ने बताया कि रात को भारी बारिश मे एनएच और लोनिवि की कई सड़के बंद हो गई थी जिस पर सभी विभागों को सूचित किया गया।