पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले कई घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शुक्रवार की शाम गौला बैराज का पानी डिस्चार्ज करने से अचानक गौला नदी उफान पर आ गई। इसी बीच हल्दूचौड़ निवासी हेमंत भट्ट व दीपक भट्ट नदी के बीच में फंस गए। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद लालकुआं विधायक नवीन दुम्का समेत एसपी सिटी हल्द्वानी डॉ0 जगदीश चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं प्रमोद शाह के नेतृत्व में एसडीआरएफ व दमकल विभाग की टीम बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर प्रथम में पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। जिसके बाद फायरमैन दीपक कुमार तथा गौला गेट बिन्दुखत्ता निवासी युवक जितेंद्र राणा नदी में उतरे। करीब सात घंटे तक चले अभियान के बाद देर रात डेढ़ बजे दोनों स्थानीय युवकों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया।
वहीं एसपी सिटी डॉ0 जगदीश चंद्र ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि दो लोग गौलानदी पार टीले पर फंसे हुए हैं जिस पर पुलिस टीम एवं स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सकुशल बचाने के लिऐ रैस्क्यू अभियान चलाया गया जिसके बाद दोनों ही लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने बरसात के मद्देनजर सभी लोगों से सुरक्षा बरतने की अपील की है।