समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज सुबह 8:16 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है. मायावती ने ट्वीट कर मुलायम सिंह के परिवार और शुभचिंतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 82 वर्षीय मुलायम 26 सितंबर से यूरिन इंफेक्शन के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. ऑक्सीजन का स्तर कम होने के बाद 2 अक्टूबर को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। मेदांता के पीआरओ ने बताया था कि मुलायम सिंह ने पेशाब में संक्रमण के साथ-साथ ब्लड प्रेशर की समस्या को भी बढ़ा दिया था. जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया। मुलायम सिंह यादव दो साल से बीमार चल रहे थे। समस्या बढ़ने पर उन्हें अक्सर अस्पताल में भर्ती कराया जाता था। पिछले साल उन्हें भी कोरोना हुआ था।