विध्यालय की संस्थापिका श्रीमती जानकी शर्मा जी ने इस कार्यक्रम में अपने शिक्षकों श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्रीमती अर्शदीप कौर,श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती मंजुला रावत, श्री एस के शर्मा , श्री वेद वीर सिंह तथा श्री मोहन पंडित को अतिथि के रूप में आमंत्रित कर सम्मानित किया I
कार्यक्रम में बतौर अतिथि श्रीमती सुमन बुटोला पार्षद चंद्रबनी वार्ड नंबर-91 एवं पूर्व पार्षद श्री सुखबीर सिंह बुटोला जी तथा श्रीमती कुसुम वर्मा पार्षद टर्नर रोड वार्ड नंबर -78 एवं पूर्व पार्षद श्री रमेश कुमार मंगू जी भी उपस्थित रहे I


इन्होने कार्यक्रम की सराहना की तथा सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए अध्यापकों ने उनके जीवन की संघर्ष की विवेचना की और उनकी वकालत के साथ-साथ स्कूल का संचालन देखकर उन्होंने जानकी जी की कार्य की काफी सराहना की।


