पिछले 24 घण्टे से सोल घाटी की लाइफलाइन बंद, ग्रामीणों को करनी पड़ रही पैदल आवाजाही,थराली -डूंगरी -घाट मोटर मार्ग हादसों को दावत दे रही है पीएमजेएसवाई विभाग की लापरवाही ग्रामीणों पर पड़ सकती है भारी एक ऐसा ही नजारा यहां सड़क चौड़ीकरण के दौरान विस्फोटक पदार्थों का प्रयोग किया जा रहा है. जिसके चलते खड़ी चट्टानों पर दरारें पड़ चुकी हैं। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है . लेकिन विभाग इस और ध्यान नही दे रहा है. प्रशासन ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया है .थराली विकासखंड के सोल घाटी के सोलह गांवो की लाइफलाइन कही जाने वाली सड़क थराली डूंगरी घाट मोटरमार्ग प्राणमती पुल के समीप मलबा आने और मलबे में जेसीबी मशीन के दबने के चलते पिछले 24 घंटे से बंद पड़ी है प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल दोपहर बाद ही थराली डूंगरी मोटरमार्ग पर प्राणमती पुल से करीब 100 मीटर पहले सड़क चौड़ीकरण कार्य के तहत सड़क कटिंग का कार्य किया जा रहा था कटिंग कार्य के दौरान ही अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने के चलते निर्माण कार्य मे लगी जेसीबी मशीन मलबे की चपेट में आ गयी जिसके चलते सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया इस मोटरमार्ग के बंद होने के चलते सोल घाटी के दर्जनों गांवों की आवाजाही पिछले 24 घंटे से पूरी तरह ठप पड़ी हुई है और लोग जान जोखिम में डालकर पहाड़ी से पैदल ही आवाजाही कर अपने गंतव्यों तक पहुँच रहे हैं सड़क मार्ग बंद होने के 24 घण्टे बाद तक भी न तो सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा सड़क को आवाजाही के लिए सुचारू किया जा सका और न ही जिम्मेदार विभाग का कोई सक्षम अधिकारी मौके पर मौजूद नजर आया ,वहीं उपजिलाधिकारी थराली ने भी टेलीफोनिक जानकारी में बताया कि घटना की जानकारी उन तक नही पहुंची है उक्त मोटरमार्ग को अतिशीघ्र खुलवाने के लिए pmgsy विभाग को निर्देशित किया जा रहा है। : राज्य आंदोलनकारियों का बलिदान व्यर्थ नही जाने दिया जायेगा। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य।सरोवर नगरी नैनीताल में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। यहाँ खेल के मैदान में आयोजित भव्य परेड की सलामी परिवहन मंत्री यशपाल आर्य द्वारा ली गयी। कार्यक्रम में उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान पुलिस के सिपाहियों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी।व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोेधित करते हुए मंत्री श्री आर्य ने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने अपने प्राण गवा दिये जिनमें मातृशक्ति से लेकर हर कोई व्यक्ति शामिल थे।उनको भी इस मंच से नमन करता हूँ। श्री आर्य ने भारतीय संविधान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान ने देश के सभी नागरिकों को अधिकारों के साथ ही मौलिक कर्तव्य भी निर्धारित किए हैं। श्री आर्य ने कहा कि हमें अपने अधिकारों का प्रयोग इस प्रकार करना चाहिए कि दूसरे व्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन न हो। हमें अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन भी पूरी निष्ठा से करना चाहिए। प्रत्येक नागरिक को कर्तव्य बोध होना चाहिए। उन्होंने राज्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रही विभिन्न जन काल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी। : विकासखण्ड दशोली के 11 महिला मंगल दल और 2 युवक मंगल दलों को बद्रीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने विधायक निधि से सांस्कृतिक और खेल सामग्री वितरित की गई। दशोली ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे बद्रीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि गांव में महिला मंगल दल और युवक मंगल दल रीढ़ की हड्डी होती है। जो कि विभिन्न कार्यक्रमों को सम्पन्न करते है। कहा की आज बद्रीनाथ विधानसभा के गांव गांव तक सड़क पहुँच चुकी है। हर घर नल में पानी के कनेक्शनो को जोड़ा जा रहा है। वही गांव गांव में स्कूलो का निर्माण कार्य किया गया है। और प्रत्येक में शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। : राम मंदिर के लिए सहयोग करें महामंडलेश्वर,लालकुआं वेरीपड़ाव स्थित महालक्ष्मी मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति जी महाराज ने कहां की जो भी लोग अपना संयोग राम मंदिर के निर्माण कार्य में कर सकते हैं । वह मंदिर निर्माण के काम ही आएगा और यह सहयोग कोई सरकार नहीं ले रही है ।बल्कि विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से घर घर जाकर भगवान की आस्था और मंदिर निर्माण में सहयोग मांगा जा रहा है । वहीं स्वामी जी ने बताया कि जब राम रावण का युद्ध हुआ था तब समुद्र में पुल बनाने का काम शुरू हुआ था तभी गिलहरी भी अपने मुख में छोटे-छोटे रेत के कण लेकर जा रही थी । उसने भी अपना सहयोग दिया था । ऐसी सहयोग हम सभी भारत वासियों को मंदिर निर्माण के लिए करना चाहिए। प्रॉपर्टी डीलर की हत्या।नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में प्रोपर्टी डीलर राजू बॉक्सर उर्फ राजेन्द्र पुंडीर की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बॉक्सर को दो गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गोली मारने वालों का पता नहीं चल सका है। गोली मारने के आरोपी  बॉक्सर के परिचित ही बताए जा रहे हैं। बॉक्सर के खिलाफ  भी पुलिसकर्मियों पर हमले और डकैती आदि के मुकदमे चल रहे है।आपको बताते चले पिछली कॉंग्रेस सरकार में घण्टाघर पर पुलिस कर्मियों पट हमला कर आरोपी फरार हुआ था उस समय एक स्थानीय विधायक उसके मददगार भी बने हलांकि बाद में बॉक्सर अरेस्ट हो गया था। घटना की सूचना के बाद एसपी सिटी सरिता डोबाल फोर्स समेत मौके पर पहुंची। बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीम लग गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *