कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में पिछले एक माह से अधिक समय से धरने पर बैठे किसानों की हालत गंभीर बनी हुई है लेकिन किसान भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है कि जब तक सरकार काला कानून वापिस नहीं लेती तब तक वे पीछे हटने वाले नहीं है। दिल्ली से वापिस आये उत्तराखंड के किसान जगदीश सिंह ने बताया कि देश का किसान परेशान है और धरने पर उनकी हालत ठीक नहीं है लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं रही है जबकि धरने के दौरान कई किसानों की मौत भी हो चुकी है इसके बावजूद भी किसान पीछे हटने वाले नहीं है और आगे 26 जनवरी को एक विशाल रैली किसान निकालेंगे और सरकार पर कृषि कानून को वापिस लेने का दबाव बनाएंगे।उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के लिए देहरादून से अजय मित्तल की रिपोर्ट।