बागड़ तुनवाला गददी से बागड़ दर्शनों के लिए निकला भक्तो का काफिला। यात्राओं के दिन शुरू होते ही भक्त निकल पड़ते है प्रभु के दर्शन को,सावन लगते ही कावड़ यात्रा शुरू हो जाती है,साथ ही कुछ श्रद्धालु गोगा जहार पीर के दर्शनों के लिए भी निकल जाते है,तो वही बागड़ यात्रा तुनवाला गद्दी देहरादून से लगभग 8 बस,एक ट्रक और कुछ कार लेकर दर्शनों के लिए निकल पड़े।
आपको बता दे तुनवाला गद्दी पर आए हुए भक्तो से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने अपने अपने अनुभव मीडिया को साझा किया। वही एक परिवार राय बरेली से देहरादून तुनवाला पहुंचे और उन्होंने बताया की उनकी शादी के 10 साल बाद उनको बाबा जी की कृपा से बेटी प्राप्त हुई है। वही देहरादून तुनवाला गद्दी के भगत नवीन चौधरी ने बताया की दूर दराज से यहां पर बाबा जी के भक्त आए है,भक्तो में भावनाए है और हर साल बाबा के दर छड़ी ले कर जाते है,बाबा अपने भक्तो की हर मुराद पूरी करते है । और क्या कुछ कहा सुनिए भगत नवीन चौधरी तुनवाला।