सरोवर नगरी नैनीताल में मण्डलायुक्त अरविन्द सिह हृयांकी एवं जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने एक से जुलाई तक चल रहे वन महोत्सव मे को हनुमानगढी मे संयुक्त रूप से पौधारोपण किया।
आयुक्त श्री हृयांकी ने कहा वृक्षारोपण का महत्व हरियाली लाना है।
उन्होंने कहा हरेला महोत्सव पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कुमाऊं मण्डल के प्रत्येक जिलों मे किया जायेगा। उन्होने कहा कि कार्यक्रम मे कोविड 19 सम्बन्धी दिशा निर्देशों का भी अनुपालन किया जाये। उन्होने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्रीय जनता की भी अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए। श्री हृयांकी ने कहा कि जलीय क्षेत्रों, तालाब, चाल-खाल, नदियों आदि के किनारे पौधारोपण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा ऐसे भूस्खलन वाले क्षेत्र जहां पौधारोपण किया जाना सम्भव हो उन स्थानों पर भूस्खलन रोकने मे सहायक पौधों का रोपण किया जाऐ। जीव-जन्तुओं एवं मानव की आवश्यकताओं को ध्यान मे रखते हुए फलदार,चौडी पत्तीदार एवं जानवरों के चारे वाले पौधों का मुख्य रूप से रोपित किया जाए।
इस अवसर पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी, वन संरक्षक दक्षिण कुमाऊ कुबेर सिह बिष्ट, प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल, रंेजर प्रमोद तिवारी, ममता चन्द्र, तनुजा परिहार, सोनल पनेरू सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।