खबर उत्तराखंड की राजधानी से है, कल रात राहगीरों ने चीता पुलिस को सूचना दी की पीछे एक कार पलट गई है,तो वही राहगीरों की सूचना पर विश्वास करते हुए तुरंत चीता पुलिस गजेंद्र चौहान, सुरेंद्र मेहरा, शिमला बायपास रोड पर तुरंत पहुंचे, जहां सच में एक कार पलटी हुई देख तुरंत स्थानिय लोगो की मदद से फसे लोगो को बाहर निकाला। जिसमे 2 बच्चे और 5 लोग सवार थे,जिसमे 2 महिलाएं और 3 पुरुष थे, बताया जा रहा है की सभी एक ही परिवार के थे जो की देहराखास के रहने वाले थे, ओर पोंटा साहिब से किसी कार्यक्रम से आ रहे थे तो अचानक नीद आने के कारण गाडी की गति तेज होने से खम्बे से टकराकर गाड़ी सड़क से नीचे उतर कर पलट गई, आपको बता दे की सभी लोग सुरक्षित है, एक बात है जिस प्रकार से गजेंद्र चौहान और सुरेंद्र मेहरा ने राहगीर की सूचना पर विश्वास कर तुरंत मौके पर पहुंच कर अपनी सूझ बूझ से इन सभी 7 लोगो की जान बचाई,यह काफी सराहनीय कार्य कहै। और पुलिस कर्मियों के लिए एक सीख है की अपनी ड्यूटी किस प्रकार निभाई जाए।