आज रानीगढ़ क्षेत्र के महान समाज सेवी स्व सत्येश्वर प्रसाद नैनवाल “आजाद” जी की याद मे नगरासू मे उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया।रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिह चौधरी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता कुँवर के द्वारा स्व सत्येश्वर प्रसाद “आजाद” जी की मूर्ति का पूजा-पाठ के साथ अनावरण किया गया, इस अवसर पर क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या मे मौजूद रही।स्व सत्येश्वर प्रसाद नैनवाल “आजाद” जी यूपी से वापस अपने गाँव आये ओर जन विकास के लिए संघर्ष करने लगे,आजाद जी एक ऐसे समाज सेवक थे जिन्होंने चार दशक पहले रानीगढ़ के बुनियादी विकास की सुविधाओं के लिए लम्बा संधर्ष किया ,बताते चले जब रुद्रप्रयाग चमोली जिले का हिस्सा हुआ करता था ओर सड़को यातायात की सुविधाए नही थी तब दूरस्त इलाके लदोली, ड़ाड़ाखाल से गोपेश्वर पैदल जाना होता था ऐसे समय मे “आजाद” जी ने रानीगढ़ के विकास की आवाजे उठाई ओर लम्बा संधर्ष किया। स्व आजाद जी ने 1971 से 2000 तक विकास के लिए नगरासू- डाडाखाल मोटर मार्ग जो कि आज हरियाली क्षेत्र के लिए वरदान है उनकी सोच -प्रयासों का नतीजा है, स्वास्थ सुविधा, शिक्षा जिसमे इंटर-हाई स्कूल जैसी सुविधाओं, आयुर्वेदिक केंद्र, राष्ट्रीय बैक जैसी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए लंबी लड़ाई लड़ी ओर रानीगढ़ मे स्थापित करवाई। 17 सालो तक उन्होंने सामाजिक सेवा की जिसके चलते लोगों ने उन्हें 3 बार प्रधान चुना। उन्होंने इस क्षेत्र मे पहली स्वयं की एनजीओ बनाकर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की प्रेरणा दी ।प्रधान बनने के बाद भी वे समाज सेवा के लिए निरन्तर संघर्ष करते रहे। उनका जन्म 1931 मे हुआ ओर मृत्यु 2005 मे हुई थी।आज उनकी स्मृति मे नगरासू मे डांडाखाल- हरियाली देवी मोटर मार्ग पर लदोली के समाज सेवी धूम सिह के द्वारा मूर्ति स्थापित कराने का कार्य हुआ जिसका उद्घघाटन विधायक भरत चौधरी व ममता कुँवर द्वारा किया गया।स्थानीय विधायक भरत चौधरी ने कहा कि स्व आजाद जी हमारे क्षेत्र ही नही पूरे चमोली-रुद्रप्रयाग के लिए प्रेरणा व मार्ग दर्शक थे, उनके जन पीड़ा के संघर्षो को भुलाया नही जा सकता है। इस मौके पर कही बक्ताओ ने स्व सत्येश्वर नैनवाल आजाद जी के बारे मे लोगों को जानकारीया दी ओर उन्हें नमन किया।बड़ी संख्या मे स्थानीय जनता व आजाद जी के परिजन मौजूद रहे।
विधायक भरत चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, पूर्व अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल,किशोरी नन्द डोभाल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक जी के पीआरओ राजेश कुँवर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता कुँवर, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिह रावत, आजाद जी की पत्नी रामा देवी नैनवाल,सरोज जुयाल,अमित नैनवाल,आदित्य,अरविंद नैनवाल,कांति बहुगुणा,गढ़ वि वि के छात्र संघ महा सचिव प्रदीप रावत, लक्ष्मण रावत,भारती मैठाणी,एडवोकेट सुदर्शन चौधरी,नरेंद्र चौधरी विभिन्न गाँवो के प्रधान आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *