पर्यटक सीजन के दौरान मसूरी में चोर और जेब कतरों की तादाद बढ़ जाती है हालांकि पुलिस लगातार इनके खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं लेकिन उसके बावजूद भी कई ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं जिससे पुलिस को भी खासी मसक्कत करनी पड़ रही है मसूरी पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी डॉक्टर अमृता द्वारा लिखित तहरीर दी कि मसूरी घूमने के दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमारा मोबाइल चोरी कर लिया गया।
तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कर विवेचना महिला उप निरीक्षक भावना को दी गई साथ ही कई व्यक्तियों द्वारा अपने मोबाइल चोरी होने के संबंध में सूचना दी जा रही थी घटना की गंभीरता को देते हुए पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों की तलाश में टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरो को चैक किए गए और अभियुक्त की तलाश की गई मुखबिर की सूचना पर 3 अभियुक्तो को वादिनी के मोबाइल के अतिरिक्त 11 मोबाइलों के साथ गिरफ़्तार किया गया बरामदगी के आधार पार धारा 34/411 ipc की बढ़ोतरी की गयी अभियुक्तो को न्यायालय पेश को न्यायालय में पेश किया गया। पकड़े गए अभीयुक्तो में सनी कुमार सौरभ कुमार मणि कुमार सभी निवासी तीन पहाड़ साहिबगंज झारखंड शामिल हैं।