बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी की महिला पदाधिकारियों ने टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह के न्यू कैंट रोड स्थित आवास का घेराव किया,लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने माला राज्य लक्ष्मी के आवास के बाहर धरना दिया और टिहरी सांसद पर बढ़ती महंगाई पर चुप्पी साधे करने का आरोप लगाया।
यही नही बल्कि नाराज महिलाओं ने बीजेपी सांसद के आवास नोटिस चस्पा कर अपनी नाराजगी जताई। कांग्रेस महिलाओं का कहना है कि देश और प्रदेश में लगातार पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं लेकिन भाजपा के नेताओं को इससे कोई सरोकार नहीं है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि जनता ने भाजपा सांसदों को चुन कर भेजा है, लेकिन भाजपा सांसद मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, दवाइयों ,सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन भाजपा को इस से कोई सरोकार नहीं है। ज्योति रौतेला ने कहा कि मालाराज्य लक्ष्मी जनता की प्रतिनिधि है, ऐसे में उन्हें जनता के बीच आकर प्रधानमंत्री से यह बोलना चाहिए कि आप जनता को महंगाई के बोझ तले क्यों दबा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अगर महंगाई पर सरकार लगाम नहीं लगा पाई तो कांग्रेसी महिलाएं लगातार आंदोलन करेंगी और बीजेपी के विधायकों ,सांसदों के आवास पर जाकर आम जनता के साथ धरना देगी।