चकराता से सूचना मिली थी कि दोहिरा बंद कलसी के पास एक बाइक खाई में गिर गई है, जिसकी तलाश में एसडीआरएफ की टीम की जरूरत है.
उक्त सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षक योगेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में टीम एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से बचाव उपकरण लेकर तुरंत रवाना हो गई.
मौके पर पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम को पता चला कि उक्त वाहन में 01 पुरुष व 01 महिला सवार थे। जो अपने आवास ग्राम हयोथ चकराता से विकासनगर की ओर जा रहे थे। वाहन दोहरी बैंड कलसी के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
एसडीआरएफ टीम, स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर चकराता निवासी 40 वर्षीय इंडो देवी नाम की घायल महिला को खाई से निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया. और उसके बाद का शव मृतक पुरुष नरेंद्र सिंह पुत्र इंदर सिंह निवासी चकराता को बरामद कर जिला पुलिस को सौंप दिया गया है.
एसडीआरएफ की टीम का नेतृत्व मुख्य आरक्षक योगेंद्र सिंह भंडारी, आरक्षक दिनेश चौहान, आरक्षक धजवीर चौहान, आरक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक बारू सिंह, आरक्षक विकेश, दमकल कर्मी वीरेंद्र, आरक्षक संदीप मिश्रा, पराचिकित्सक गौरी दत्त, चालक नीरज कुमार ने किया.