देश के प्रथम सीडीएस जनरल पिविन रावत की दूसरी पुण्य तिथि पर पौड़ी गढवाल विकास समिति ने शहीद स्थल झूलाघर पर उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन और यज्ञ किया वहीं उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अपिर्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर मसूरी में निवास करने वाले 9 पूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया
बड़ी संख्या में पौड़ी गढवाल विकास समिति के सदस्य शहीद स्थल पर एकत्र हुए और देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत की दूसरी पुण्य तिथि पर प. उमेश नौटियाल, प. रमेश नवानी और त्रिलोक प्रसाद जखमोला ने हवन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई