मसूरी में अग्रवाल युवा प्रकोष्ठ मसूरी के द्वारा अग्रसेन चौक पर अग्रसेन मंदिर पर तुलसी दिवस के अवसर पर पूजन का आयोजन कराया गया जिसमें बड़ी संख्या पर अग्रवाल महासभा के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग कर माता तुलसी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और एक दूसरे को मिठाई वितरित की
इस अवसर पर मसूरी अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुज तायल ने कहा कि सनातन धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है।
इसके लिए सनातन धर्म के अनुयायियों के घर पर रोजाना सुबह-शाम तुलसी के पौधे की पूजा उपासना की जाती है उन्होने कहा कि सनातन धर्म में तुलसी की पूजा करना बहुत ही शुभ माना गया है कई लोग अपने दिन की शुरुआत तुलसी के पौधे को जल चढ़ाकर और प्रार्थना करके करते हैं।
इस अवसर पर अग्रवाल युवा महासभा के महामंत्री संदीप अग्रवाल ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मान्यता है कि तुलसी में देवी लक्ष्मी का वास होता है।
और उनकी पूजा से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है उन्होने बताया कि तुलसी दिवस के अवसर पर लोगो को तुलसी पौधे का वितरण किया जा रहा है साथ ही तुलसी पत्र की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जा रही है।