आज दिनांक 12-12-2023 को प्रातः 08:00 बजे सूचना प्राप्त हुई की हर्रावाला स्थित काली मंदिर के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि मे पेशाब किया गया तथा पत्थर मारकर मंदिर का कांच क्षतिग्रस्त किया गया है। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर सीसीटीवी कैमरे देखे गए तो एक व्यक्ति द्वारा मंदिर के बाहर पेशाब किया व मंदिर का कांच तोड़कर मंदिर को क्षतिग्रस्त किया गया।

पार्षद हर्रावाला विनोद कुमार की तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सँ0 – मे अभियोग 375/23 धारा पंजीकृत किया जा 295/153 ए/ 427 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। अज्ञात अभियुक्त की तलाश हेतु टीम नियुक्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे है।