देशभर में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है इस वन्य जीव सप्ताह में लोगों के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया जाता है जिसमें हर साल कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य जीव सप्ताह का भव्य तरीके से आयोजन किया जाता था। जिसमें जागरूकता रैली वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हस्ताक्षर कार्यक्रम और हर दिन कॉर्बेट पार्क से जुड़ी फिल्मों को दिखाया जाता था। इसके साथ ही कई कार्यक्रम किए जाते थे लेकिन इस बार करोना के चलते इसको कोविड-19 गाइडलाइन को फॉलो करते हुए मनाया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर आज वन्यजीव प्रेमियों के साथ कॉलेज प्रशासन ने की एक बैठक वन्यजीव प्रेमी संजय छिम्वाल ने बताया कि वन्य जीव सप्ताह 1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जाता है इसी सिलसिले में इसकी तैयारियों पर चर्चा करने के लिए आज कॉर्बेट पार्क प्रशासन द्वारा हम लोगों को बुलाया गया है,इस विषय में जानकारी देते हुए और टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि वन्य जीव सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य वन्य जीव संरक्षण एवं इसके बारे में लोगों को जागरूक करना है इसी उद्देश्य आज रामनगर एवं इसके आसपास के क्षेत्र के आसपास के वन्य जीव संरक्षण एवं उसके विशेषज्ञ हैं उनके साथ एक बैठक की है, कि किस तरीके से इस 1 से 7 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। ताकि कोविड-19 की गाइडलाइन को भी फॉलो किया जा सके और साथ ही साथ जो वन्य जीव संरक्षण है और सर्वधन के प्रति जागरूकता है ज्ञान है वह सभी लोगों में पहुंचाया जा सके।