उत्तराखंड में पुलिस भर्ती की मांग को लेकर आज देहरादून के परेड ग्राउंड में बेरोजगारों ने धरना प्रदर्शन किया आपको बता दें कि बेरोजगार युवाओं का कहना है कि पिछले लगभग 6 साल से पुलिस भर्ती नहीं आई है । जिससे युवाओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है युवाओं की मांग है कि इसी महीने उत्तराखंड पुलिस की विज्ञप्ति जारी हो.. जिसमें 2000 कांस्टेबल, दरोगा 250 और साढ़े 300 महिला कॉन्स्टेबल विज्ञप्ति इसी महीने जारी हो। साथ ही मांग की है कि उत्तराखंड पुलिस में आयु सीमा भी जरूर बढ़ाई जाए छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर इस महीने पुलिस विज्ञप्ति जारी नहीं होती है तो 10 अक्टूबर से पहले मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा ।जिसमें प्रदेश के हजारों बेरोजगार शामिल होंगे।