खबर उत्तराखंड देहरादून से है ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के देहरादून महानगर के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा मंत्री जी से भेंट की व ज्ञापन के माध्यम से यह मांग रखी कि अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों का वेतन मिलता रहे साथ ही विद्यार्थियों की फीस में किसी भी प्रकार की शुल्क वृध्दि नही की जाए व अशासकीय महाविद्यालयों में नियुक्तियां पारदर्शी रूप से की जाए। डॉ०धन सिंह रावत ने विद्यार्थी परिषद की मांग स्वीकार करते हुए कहा किसी भी तरह से छात्रों पर आर्थिक दबाव व फीस वृद्धि नही होगी व जब तक सभी महाविद्यालय अपनी सम्बद्धता की स्थिति स्पष्ठ नही करते तब तक वेतन नही रोक जाएगा नवम्बर तक 78 करोड़ वेतन सभी को पहले ही दे दिया गया हैं। वही विक्रम फर्सबान विभाग संगठन मंत्री एबीवीपी ने विद्यार्थी परिषद की सभी मांग स्वीकार करने पर उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार का धन्यवाद किया ,इस मौके पर जिला संयोजक ऋषभ रावत महानगर संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट महानगर मंत्री कुलदीप पवार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सागर तोमर गढ़वाल संयोजक हिमांशु कुमार डीएवी इकाई अध्यक्ष करन घाघट इकाई मंत्री नवदीप राणा दयाल बिष्ट गौरव तोमर विपिन भट्ट आदि उपस्थित रहे। उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के लिए आशु शर्मा की रिपोर्ट।