कोरोना काल में बड़कली और केमरी गांव के बच्चों ने जहां आत्म रक्षा के लिए ताइक्वांडो के गुर सीखे। सफलता पूर्वक तीन महीने का ताइक्वांडो प्रशिक्षण लेने पर आज पंचायत घर केमरी में ताइक्वांडो दोजांग ऑफ़ देहरादून ने सभी प्रशिक्षित बच्चों को येलो बेल्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में देहरादून के निगम पार्षद व उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार कक्कड़ ने सभी बच्चों को सम्मानित कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सभी ताइक्वांडो प्रशिक्षित बच्चों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। नन्ही नन्ही बच्चियों ने शानदार प्रदर्शन किया जिसकी सराहना क्षेत्र के लोगो ने की। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम थापा, और कमल थापा ने ताइक्वांडो प्रशिक्षक मास्टर बीएस बस्नेत की सराहना की। बच्चो को बेल्ट और प्रमाण पत्र वितरित करते हुए पूर्व निगम पार्षद राजकुमार कक्कड़ ने कहा की आज जिस तरह का सामाजिक माहौल बना हुआ है उसको देखते हुए बेटियों की सिखाया गया ताइक्वांडो बेटियों के बहुत काम आयेगा साथ ही बेटियां अपनी रक्षा के साथ समाज की बुराई के खिलाफ भी लड़ पाएंगी।कार्यक्रम में डॉ अखिलेश भटनागर ,गौरव खंडूरी ,शिवानी कक्कड़ विदिशा पूर्व,प्रधान विक्रम बिष्ट ,उपस्थित रहे ।