स्मार्ट सिटी के तहत रायपुर रोड में कराये जा रहे ड्रेनेज सिस्टम के कार्य को लेकर आज कुछ व्यापारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया व्यापारियों का कहना था कि प्रशासन उनके साथ ज्यादती कर रहा है उनके दुकानों में बुलडोज़र चलाया जा रहा है जिसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गयी न ही कोई नोटिस दिया गया। बीजेपी विधायक खजानदास और मेयर सुनील उनियाल गामा मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने व्यापारियों को समझाने की कोशिश की,वही विधायक खजानदास का कहना था कि इस जगह पर बरसात के पानी के जमा होने की समस्या थी जिसके चलते यहां पर स्मार्ट सिटी के तहत सड़क और नाले का निर्माण कराया जा रहा है और नियम के अनुसार जिस व्यापारी का जितना मुआवजा बैठता है सरकार द्वारा दे रही है, जल्द ही व्यापारी की समस्या का समाधान किया जाएगा जिससे कि विकाश कार्य मे कोई रुकावट न हो ,उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के लिए देहरादून से राकेश की रिपोर्ट।