उत्तराखंड फर्स्ट पोजिशन पर और दूसरे पर असम, तीसरे पर उत्तर प्रदेश रहा।
जिसमे उज्जवल मार्शल आर्ट्स अकादमी के बच्चो ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन। जिसमें कन्या गुरुकाल के बच्चो ने 13,गोल्ड, 10 सिल्वर, 3 ब्रोंज हासिल किया ।
जिसमे गोल्ड मेडल लाने वाले बच्चो का नाम सारिका,बोधवी,इंदु,अंजली,भूमिका शर्मा,नंदिनी सिंह,दीपान्विता पांडे, मेथली राणा,रुद्र,कल्पना,सौम्या,अमित चमोली।
सिल्वर मेडल लाने वाले बच्चो का नाम उज्जवल,खुशी,भूमिका अरोड़ा,पायल,शुभांगिन,वेदिका, लक्षिता,शीतल। प्रोत्योगित मैं उत्तराखंड, राजस्थान,मध्य प्रदेश,झारखंड,असम, बेंगलुरु,तेलंगाना,पंजाब,जम्मू–काश्मीर,हैदराबाद,कर्नाटक,उत्तर प्रदेश & नेपाल सहित अन्य राज्य के 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान पर उत्तराखंड देहरादून से कन्या गुरुकुल रहा। कोच का नाम सुरेंद्र कुमार एवम अजय गुरुंग मौजूद रहे।