माल रोड स्थित एक होटल के सभागार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कामरेड पल्लव सेनगुप्ता ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि 2024 में सभी विपक्षी दलों को एक करने का प्रयास किया जाएगा और लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लगातार प्रयास कर रही है उन्होंने बताया कि देश की जनता भाजपा के कार्यों से त्रस्त है और जनता में खासा आक्रोश है जिसको 2024 के चुनाव में सभी दल मिलकर भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देंगे उन्होंने बताया कि जनता महंगाई से त्रस्त है और परिवर्तन चाहती है इसको लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सभी दलों को साथ लेकर 2024 का चुनाव लड़ेंगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय परिषद के सदस्य समर भंडारी ने बताया कि उत्तराखंड में कांग्रेस सबसे बड़ा विपक्षी दल है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उत्तराखंड में गठबंधन बनाकर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी उन्होंने बताया है कि उत्तराखंड राज्य में भाजपा की सरकार है और जिस प्रकार से प्रदेश में भ्रष्टाचार अंकिता हत्याकांड और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर धामी सरकार गरीबों के आवासों पर बुलडोजर चलाने की योजना बना रहे हैं उसका जवाब प्रदेश की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को देगी।