बिहार के वैशाली में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। वैशाली के देसरी थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 8 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग दावत खाकर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। इसकी सूचना पुलिस व जिला प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए बच्चों के शव और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। सड़क पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू कराया।
बिहार में हुए हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि बिहार के वैशाली में हुई दुर्घटना दुखद है।शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना। साथ ही पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी।