नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित कर माल रोड में चल रहे साइकिल रिक्शा समाप्त कर ई रिक्शा चलाने की कवायत शुरू कर दी गई है जिसके तहत लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा मसूरी में ई-रिक्शा संचालन के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद मसूरी में 121 साइकिल रिक्शा पंजीकृत है जिन्हें पुनर्वासित किया जाना है जिसके लिए रिक्शा संचालकों के साथ कई बैठकें भी आयोजित की जा चुकी है और रिक्शा संचालित करने वाले मजदूरों ने ई-रिक्शा लाने का स्वागत किया है और इसके लिए नगर पालिका लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
रिक्शा संचालक पारेश्वर नौटियाल ने कहा कि ई-रिक्शा के साथ ही सीएनजी की भी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा के संचालन से जहां नए रूट निर्धारित किए जाएंगे वहीं नए युवकों को और अधिक रोजगार उपलब्ध होगा उन्होंने भी इस योजना का स्वागत किया है।