देहरादून:
भारतीय सैन्य अकादमी में आज होने वाली पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना को 343 सैन्य अफसर मिल जाएंगे. इसके अलावा 12 मित्र देशों के 29 कैडेट भी आईएमए से कड़ी प्रशिक्षण लेकर अपनी-अपनी सेना का हिस्सा बन जाएंगे.
सैन्य अफसर देने में उत्तराखंड आगे
देश की आन, बान व शान के लिए उत्तराखंड के लाल हमेशा तत्पर रहते है. आइएमए में पिछले डेढ़ दशक के दौरान शायद ही ऐसी कोई पाङ्क्षसग आउट परेड हो, जिसमें कदमताल करने वाले युवाओं में उत्तराखंडियों की संख्या अधिक न रही हो. सेटरडे को पासआउट हो रहे 343 भारतीय कैडेटों में उत्तराखंड के कैडेट्स की संख्या 42 है. बेशक 68 कैडेट के साथ उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या उत्तराखंड से कई गुना अधिक है. जनसंख्या घनत्व के हिसाब से देखें तो भारतीय सेना को जांबाज देने में उत्तराखंड ही अव्वल नजर आता है. दशकों से यह परंपरा चली आ रही है. सूची में तीसरे स्थान पर रहे राजस्थान के 34 कैडेट पासआउट होंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र के 28, बिहार के 27 और हरियाणा के 22 युवा भी पासआउट होकर सेना में अधिकारी बनेंगे.
कैडेटों की संख्या
राज्य-कैडेट
उत्तर प्रदेश-68
उत्तराखंड-42
राजस्थान-34
महाराष्ट्र-28
बिहार-27
हरियाणा-22
पंजाब-20
हिमाचल प्रदेश-14
कर्नाटक-11
जम्मू-कश्मीर-10
केरल-09
पश्चिम बंगाल- 09
मध्य प्रदेश-07
झारखंड-05
उड़ीसा-05
आंध्र प्रदेश-04
तमिलनाडु-04
दिल्ली-02
गुजरात-02
चंडीगढ़-02
अरुणाचल-1
असम-01
मणिपुर-01
मेघालय-01
तेलांगाना-01