आपको बता दे की दिनांक 19/1/2024 मयंक गुप्ता पुत्र राम कुमार गुप्ता प्रो0 जे0एम0 डिस्ट्रीब्यूटर निवासी पहाडी गली विकासनगर ने एक लिखित तहरीर द्वारा दिनांक 19.01.2024 की रात्रि 01.40 बजे से 02.10 बजे के मध्य अज्ञात व्यक्तियों वादी की दुकान के तीसरी मंजील पर लगे वेन्टिलेटर की गिरील काटकर अन्दर घुसकर नगदी व मोबाईल फोन चोरी किए , तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर में तत्काल अन्तर्गत धारा -380/457 कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
क्षेत्र में हुई चोरी की घटना को देखते हुए शीघ्र अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए ,आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिए।
उक्त गठित टीमों द्वारा करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कमरों का अवलोकन किया गया। संधिग्धो से पूछताछ की गई। जिसके परिणाम स्वरुप दिनांक -2/2/2024 को समय -4.30 कैनाल रोड विकासनगर से घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगण को मय चोरी हुए माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद तीनों अभियुक्तगणों को आज न्यायालय में पेश किया गया।
आपको बता दे की तीनो चोरी करने वाले देहरादून से बाहर के है पहला /01-कार्तिक उर्फ रजत भारद्वाज पुत्र अनिल भारद्वाज c/o अमित जार का मकान शनिदेव मन्दिर गली न0 3 रोशनाबाद हरिद्वार मूल निवासी ग्राम निधौली जिला एटा थाना रिजोर उत्तर-प्रदेश उम्र-22 वर्ष। दूसरा/
2- अमित भारद्वाज पुत्र महेश चन्द निवासी ग्राम निधौली खुर्द थाना रिजोर एटा उत्तर-प्रदेश हाल निवासी रोशनाबाद हरिद्वार।
तीसरा /3- विकास पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी ग्राम सिचोली थाना बिसौली जिला बदांयू उत्तर प्रदेश उम्र- 22वर्ष।
आपको बरामद माल देख कर भी हैरानी होगी देखिए लिस्ट :
01-4 मोबाईल फोन क्रमशः-
01- मल्टीमीडिया लाइट ब्लू, TECNOSPRAK कम्पनी,
02- RED MI 5G गार्डन ग्रीन रंग
03- सेमसंग(SAMSUNG) स्क्रीनटच
(उपरोक्त सभी मोबाईल फोन अभियुक्तगणों द्वारा चोरी किये गये पैसों से खरीदे गये)
04- REDMI कम्पनी रंग काला स्क्रीन टच (चोरी हुआ मोबाईल )
02- 01आधार कार्ड वादी मुकदमा।
03- एक चांदी की चैन (चोरी के रुपयों से खरीदी हुई)
04- 30740 रुपये।
05- एक बैग, पर्स
06- 02 आला नकब
07- एक 315 बोर देशी तमंचा तथा एक 8 mm KF जिन्दा कारतूस
ओर तो ओर आप इनका आपराधिक इतिहास देख भी हो जाएंगे हैरान,
अमित भारद्वाज पुत्र महेश चन्द निवासी ग्राम निधौली खुर्द थाना रिजोर एटा उत्तर-प्रदेश हाल निवासी रोशनाबाद हरिद्वार।
1- मु0अ0सं0 -181/2017 धारा -323/354/452/504 भादवि थाना रिजोर जिला एटा ,उ0प्र0
2- मु0अ0सं0 -376/2019 धारा -380/457/411 भादवि थाना गंजूद्वारा जिला कासगंज ,उ0प्र0
3- मु0अ0सं0 -244/2019धारा -380/457/411 भादवि थाना सिद्धपुरा जिला कासगंज उ0प्र0
4- मु0अ0सं0 -11/2020 धारा -380/457/411 भादवि थाना पतैली जिला कास गंज ,उ0प्र0
5- मु0अ0सं0 -20/2020 धारा -3/25आर्म्स एक्ट थाना पतैली जिला कासगंज ,उ0प्र0
6- मु0अ0सं0 -19/2020 धारा -307 भादवि थाना पतैली ,जिला कासगंज उ0प्र0
7- मु0अ0सं0 -213/2018 धारा -2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सकीट जिला एटा उ0प्र0
8- मु0अ0सं0 -1296/2017 धारा -2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा उ0प्र0
9- मु0अ0सं0 -152/2018 धारा -307 भादवि थाना सकीट जिला एटा उ0प्र0
10- मु0अ0सं0 -111/2018 धारा -380/411 भादवि थाना सकीट जिला एटा उ0प्र0
11- मु0अ0सं0 157/2018 धारा -3/25 आर्म्स एक्ट थाना सकीट जिला एटा उ0प्र0
12- मु0अ0सं0 -158/2018 धारा -380/411 भादवि थाना अवागढ जिला एटा उ0प्र0
13- मु0अ0सं0 -120/2018 धारा -380/457/411 भादवि थाना सकीट जिला एटा उ0प्र0
कार्तिक उर्फ रजत भारद्वाज पुत्र अनिल भारद्वाज c/o अमित जार का मकान शनिदेव मन्दिर गली न0 3 रोशनाबाद हरिद्वार मूल निवासी ग्राम निधौली जिला एटा थाना रिजोर उत्तर-प्रदेश।
01- मु0अ0सं0 -394/2023 धारा -379/411 भादवि कोतवाली नगर हरिद्वार उत्तराखण्ड
02- मु0अ0सं0 -45/2022 धारा -34/380/411/457 भादवि कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून
03- मु0अ0सं0 -88/2022 धारा -34/380/411/457 भादवि कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून।
आपको बता दे की 15 दिन लग गए पुलिस को इन चारो तक पहुंचने में और इस मामले को एक या दो भी काफी बड़ी टीम की मदद से पकड़े गए है।पुलिस टीम में थे राजेश साह, संजीत कुमार, सनोज कुमार ,पंकज तिवारी,संदीप पंवार,प्रवीण, कुलदीप , त्रेपन सिंह , बृजपाल सिंह ,तेजपाल इस टीम के अलावा SOG की टीम देहात भी मोजूद रही दर्शनप्रसाद काला ,सोनी कुमार , नवनीत , राहुल, जितेन्द्र , नवीन कोहली , रविन्द्र टम्टा मोजूद रहे।