करोड़ों की जमीन का वारिस एक अनुसूचित जाति का परिवार आज सड़कों पर है। आज ये परिवार अपने हक हकूक के लिए प्रधानमंत्री,राज्यपाल,मुख्यमंत्री से लेकर मानवाधिकार आयोग के साथ-साथ प्रशासन,पुलिस प्रशासन तक गुहार लगा चुका है और दर-दर की ठोकरे खा रहा है,लेकिन इस परिवार को अभी तक इनका हक नहीं मिल पाया है वही कुछ लोग सरकारी तंत्र से सांठ-गाँठ कर इनकी जमीन को खुर्द बुर्द करने में जुटे है। आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार के साथ पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है जिस पर जिलाधिकारी ने इस संबंध में एसडीएम सदर को आदेशित किया है कि मामले की जांच कर उन्हें अवगत कराये और यदि परिवार की जमीन पर कब्ज़ा हुआ है तो उस कब्जे को हटाया जाये। दरअसल राजधानी देहरादून के आरकेडिया ग्रांट के चंद्रमणि चोयला के पटियों गाँव में इस परिवार की 25 बीघा पुस्तैनी जमीन है जिस पर कुछ दबंग लोगों की नजर पड़ गयी। पीड़ित परिवार का कहना है कि इन लोगों ने सरकारी दस्तावेजों में हेरफेर कर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है।अब अनुसूचित जाति का ये परिवार जब अपनी जमीन पर अपना हक जताने के लिए इस जगह पर जाता है तो ये दबंग लोग इन पर हमला कर इन्हे वहां से भगा देते है और कई बार इस परिवार पर जान लेवा हमला भी करा चुके है।पीड़ित परिवार के मुखिया दुलीचंद ने आप बीती सुनाते हुए कहा कि जब वे इन लोगों की सूचना पुलिस को देते है तो उलटा पुलिस इन्हे ही लॉकअप में बंद कर देती है और उनका मानसिक उत्पीड़न किया जाता है। दुलीचंद ने बताया कि क्योंकि ये लोग बाहुबली है और इनकी पहुंच ऊपर तक है और ये आये दिन धमकी देते है कि यहां से चले जाओ नहीं तो पुरे परिवार को मरवा दिया जाएगा। पीड़ित परिवार का कहना था कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे आत्महत्या कर लेंगे।