राज्य कर विभाग मसूरी ने व्यापार संघ के सहयोग से जीएसटी पंजीकरण विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने भाग लिया और जीएसटी पंजीकरण की जानकारी ली और पंजीकरण करने का निर्णय लिया।
राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित राज्यकर विभाग जीएसटी पंजीकरण शिविर में सहायक आयुक्त कृष्णकांत पांडेय ने व्यापारियों को बताया कि राज्य जीएसटी व्यापारियों के हित में है तथा इससे आने वाले समय में व्यापारियों को लाभ होगा उन्होंने कहा कि यह शिविर व्यापारियों को जीएसटी के प्रति जागरूक करने व पंजीकरण करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस शिविर उददेश्य अधिक से अधिक व्यापारियों का जीएसटी में पंजीकरण कराना है ताकि उसका लाभ उन्हें आने वाले समय में मिल सके।
शिविर में व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी का व्यापारी सच्चा व्यापारी है जो जीएसटी के दायरे में आयेगा वह पंजीकरण जरूर करवायेगा उन्होंने कहा कि मसूरी जोन में करीब तीन हजार व्यापारी पंजीकृत है लेकिन मसूरी में करीब तीन सौ व्यापारी पंजीकृत हैं और जीएसटी में व्यापारी पंजीकरण करवा रहे हैं उसका लाभ व्यापारियों को मिल रहा है और देश बेहतरी की ओर बढ रहा है।