सदस्य जयपाल वाल्मीकि का कहना है कि चौक का नाम भगवान वाल्मीकि के नाम पर रखा जाए। साथ ही प्रदेश के समस्त विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी को नियमित किया जाए। जयपाल वाल्मीकि भाजपा से जुड़े हुए हैं और अपनी ही पार्टी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं। जयपाल एससी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश मंत्री समेत कई पदों पर रह चुके हैं। आमरण अनशन में संजय खरे, रमेश, दीपराज दानव, योगेश, सोम बोहत, बीना देवी, अंजू, ममता, शीला, आशा आदि शामिल रहे।